नोएडा: गाड़ियों की छत पर चढ़कर हुड़दंग मचाने के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी के चार छात्र गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा में होली के दिन वाहनों की छत पर चढ़कर, बोनट पर बैठकर और जबरन ऑटो को रोककर हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एमिटी यूनिवर्सिटी के चार विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सेक्टर 39 थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गयी।
