
सिफत कौर सामरा, अंजुम मुद्गिल, आशी चौकसे की जोड़ी ने जीता गोल्ड मेडल
ओलंपियन सिफत कौर सामरा, अंजुम मुद्गिल और आशी चौके की तिकड़ी ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मंगलवार को महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस स्पर्धा में गोल्ड पदक जीता। वर्ल्ड रिकॉर्डधारी सामरा ने 589 स्कोर किया जबकि आशी का स्कोर 586 और अंजुम का 578 रहा। तीनों ने कुल 1753 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। जापान 1750 अंक लेकर दूसरे और साउथ कोरिया 1745 अंक के साथ तीसे स्थान पर रहा। Read More