आत्मघाती गोल और रेड कार्ड ने तोड़ा केरला का सपना, मुंबई सिटी FC सुपर कप सेमीफाइनल में!
मुंबई सिटी एफसी ने फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स एफसी को 1-0 से हराकर एआईएफएफ सुपर कप 2025-26 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। यह मैच आखिरी क्षणों में किए गए आत्मघाती गोल की बदौलत था। ब्लास्टर्स के लिए यह एक निराशाजनक रात थी, क्योंकि 88वें मिनट में फ्रेडी लाललावमावमा द्वारा किए गए आत्मघाती गोल और संदीप सिंह सोराइशम के महंगे रेड कार्ड के कारण वे प्रतियोगिता से बाहर .....
Read More