
बीजेपी ने दिखाया दबदबा - गन्ना समिति के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित , पत्रकार रंजीत बने सभापति
हरदोई (उत्तरप्रदेश)
भारतीय जनता पार्टी ने गन्ना सहकारी समिति के चुनाव में एकतरफा परचम लहराकर विपक्ष को धरातल पर अपनी पकड़ का संदेश दे दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं जिला उपाध्यक्ष / गन्ना सहकारी समिति चुनाव संयोजक संजय सिंह गुड्डू के नेतृत्व में जनपद की सभी गन्ना समितियों पर शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराकर पार्टी द्वारा नामित सभी प्रत्याशियों को जिताकर कमल खिलाया।