
New Delhi: आपके नाम पर 5 लाख का लोन बकाया, सिर्फ 2 घंटे है चुकाने का मौका, ऐसी कॉल आए तो क्या करें?
आकाश को अनजान नंबर से के फोन आया, जिसमें सामने वाले ने खुद को RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) का कर्मचारी बताया. उस शख्स ने कहा कि आकाश के नाम 5 लाख रुपये का लोन बकाया है और ये लोन उन्हें अगले दो घंटे के अंदर चुकाना होगा. साथ में ये धमकी भी दी कि अगर लोन नहीं भरा गया तो आकाश के नाम पर जितने डेबिट/ क्रेडिट कार्ड हैं, सबको ब्लॉक कर दिया जाएगा.
जाहिर है ऐसी फोन कॉल से हर कोई घबरा जाएगा. हालांक.....
Read More