
ग्राहक ही नहीं रिटेलर्स भी Apple पर फिदा, बढ़ रही है iPhone की डिमांड
भारत में ग्राहकों के बीच Apple की दीवानगी का असर कंपनी की ग्रोथ पर देखने को मिलेगा. इस साल की दूसरी तिमाही में भारत में एपल की मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ की वृद्धि होने की उम्मीद है. अब तो आलम कुछ यूं है कि रिटेल भी आईफोन बेचने पर फोकस कर रहे हैं. IDC डेटा के हवाले से मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में बताया गया है कि एपल ने पहली तिमाही में 3 मिलियन (लगभग 30 लाख) आईफोन की शिपमेंट की थी और अब दूसरी तिमाही में.....
Read More