
UP: मायावती का दिल्ली चुनाव में कांशीराम वाला सियासी प्रयोग, क्या बसपा के लिए निकलेगा चुनावी अमृत?
दिल्ली की सियासत में एक समय बसपा नंबर तीन की पार्टी हुआ करती थी. दिल्ली में बसपा के दो विधायक और 14 फीसदी वोट शेयर हुआ करता था, लेकिन अरविंद केजरीवाल के सियासी उदय के बाद बसपा गुम सी हो गई है. बसपा प्रमुख मायावती लंबे समय से बसपा की समय से वापसी की तलाश में है, लेकिन न तो पार्टी दिल्ली में ही कमाल दिखा पा रही है और न ही यूपी सियासत में. ऐसे में मायावती ने दिल्ली चुनाव में बसपा के कायापलट करने.....
Read More