Gyanvapi Case: 31 साल बाद आरती से गूंज उठा व्यासजी का तहखाना, अखंड ज्योति प्रचंड कर क्या बोले कमिश्नर?
बनारस तो अभी नींद के आगोश में था, लेकिन ज्ञानवापी के बाहर देर रात से ही काफी गहमागहमी थी. हूटर बजाती गाड़ियों के आने जाने का क्रम चल ही रहा था कि रात के दो बज गए. ठीक इसी समय ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने से आरती की सुमधुर आवाज आने लगीं. घंटे घड़ियाल बजने लगे. ऐसा यहां करीब 31 साल बाद हो रहा था. ठीक उसी समय ज्ञानवापी के बाहर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण भी मौजूद थे. जैसे ही घंटे घड़ियाल और.....
Read More