
सुपर हैवीवेट मुक्केबाज मोहम्मद अजहर को डब्यूबीसी इंडिया खिताब
गुरूग्राम। दिल्ली के मुक्केबाज मोहम्मद अजहर ने यहां धर्मवीर सिंह पर सर्वसम्मति से जीत दर्ज करके सुपर फीदरवेट वर्ग में डब्ल्यूबीसी इंडिया का खिताब जीता। रविवार की रात को हुआ यह मुकाबला 32 मिनट तक चला जिसमें जजों ने अजहर को 79-72 76-75 79-72 से विजेता घोषित किया। पहले दौर में 25 वर्षीय अजहर को हार का सामना करना पड़ा था। तब तीनों जजों ने उनके खिलाफ फैसला दिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वाप.....
Read More