
सेरेना विलियम्सन ने टेनिस को कहा अलविदा 1995 में की थी इंटरनेशनल करियर की शुरुआत
टेनिस की सेरेना विलियम्सन को यू एस ओपन में हार का सामना करना पड़ा है। सेरेना विलियम्सन का नाम टेनिस की सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। यू एस ओपन में हार के बाद माना जा रहा है कि यह मैच उनका आखिरी मैच था। हालांकि सेरेना इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। बता दें सेरेना को यू एस ओपन में अजला तोम्लजानोविक ने सेरेना को 7-5 6-7 6-1 के अंतर से मात दी है।
इस हर के .....
Read More