
Jaipur: राशन किट स्कीम छीनने पर मंत्री खाचरियावास नाराज; कहा- मेरे डिपार्टमेंट का काम दूसरे को दिया जाता है, फिर इस विभाग की जरूरत कहां?
बजट की सबसे लोकलुभावन योजना मानी जाने वाली राशन किट वितरण योजना को लेकर विवाद हो गया है। सरकार ने खाद्य विभाग से इस योजना का काम छीनकर सहकारी संस्था कॉनफैड (राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड) को दे दिया है। राशन किट योजना का काम कॉनफैड को देने पर खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने नाराजगी जताई है। इस मामले में अब विभागीय स्तर पर भी खींचतान सामने आने के आसार बन गए हैं।
प्रता.....
Read More