दिल्ली वालों का घुट रहा है दम, सरकारें कर रही हैं राजनीति
दिल्ली की हवा शुक्रवार 4 नवंबर को और खराब हो गई। शहर के लगभग सभी निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक को गंभीर श्रेणी में रिपोर्ट किया। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत एक पूर्वानुमान एजेंसी सफर के अनुसार राजधानी में समग्र एक्यूआई 472 रहा है। यह दर्शता है कि दिल्ली वाले बिना सिगरेट के अपने फेफड़े जला रहे हैं। मासूम बच्चे भी प्रदूषण के प्रकोप ने परेशान हैं। बच्चों और बुजुर्गों को प.....
Read More