
₹3335436000000 एक झटके में बह गए पानी में, लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका, न दिन को चैन और न रात को नींद
आमलोग अपनी जीवन भर की कमाई को और बढ़ाने के लिए प्रॉपर्टी या फिर कहीं और निवेश करते हैं. निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी हासिल होता है. लेकिन, जरा सोचिए यदि जिदंगी भर की कमाई पर कोइ हाथ साफ कर दे तो फिर पीड़ित का क्या हाल होगा? ऐसे में तो वे सड़क पर आ जाएंगे. उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. कुछ ऐसा ही मामला अमेरिका में सामने आया था. इस महाघोटाले का खामियाजा दुनिया भर के निवेशकों को भुगतना पड़ा थ.....
Read More