
फिनलैंड की PM सना मरिन का ड्रग्स टेस्ट आया नेगेटिव पार्टी करते हुए वायरल हुआ था वीडियो
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरिन का ड्रग टेस्ट नेगेटिव आया है। हाल ही में सना मरीन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें वह जमकर पार्टी करते हुए नजर आ रही थी। इस पार्टी में डांस गाना और ड्रिंक भी हो रहे थे जिसके बाद विपक्षी पार्टी ने सना पर पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आई खबर के अनुसार सना मरीन का ड्रग टेस्ट नेगेटिव आ गया है। इसकी ज.....
Read More