
रूस ने दुगिना की मौत मामले में दूसरे संदिग्ध की पहचान की
मास्को (एपी)। रूस की शीर्ष सुरक्षा एजेंसी ने सोमवार को एक अन्य यूक्रेनी संदिग्ध की पहचान की और आरोप लगाया कि वह रूसी राष्ट्रवादी विचारक अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी की हत्या में शामिल था। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने कहा कि यूक्रेनी नागरिक बोगदान सिगानेंको ने अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दरिया दुगिना की हत्या की तैयारी में मदद की। दुगिन को पश्चिमी देशों में कुछ लोग पुतिन का दिमाग कहते हैं। ए.....
Read More