कोलकाता। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता में प्रति लाख आबादी पर सबसे कम संज्ञेय अपराध दर्ज होने के साथ यह 2021 में देश का सबसे सुरक्षित शहर बन गया है। आंकड़ों के अनुसार कोलकाता में संज्ञेय अपराधों की संख्या के मामले में स्कोर 103.4 प्रति एक लाख आबादी है और यह शहर पुणे से काफी आगे है जहां यह आंकड़ा 256.8 वहीं तीसरे स्थान पर हैदराबाद में यह आंकड़ा 259.9 है। सूची में शामिल अन्य शहरों में कानपुर (336.5) बेंगलुरु (427.2) और मुंबई (428.4) हैं। एनसीआरबी की 2020 की रिपोर्ट में कोलकाता का स्कोर 129.5 था। रिपोर्ट के अनुसार इस शहर में भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज मामलों की दर 2021 में 92.6 थी जो पिछले साल 109.9 हो गयी।
हालांकि विशेषज्ञों ने रिपोर्ट में कोलकाता में अपराध के मामले कम होने की बात पर आशंका प्रकट की है। जादवपुर विश्वविद्यालय में धर्म और समाज अध्ययन केंद्र की समन्वयक तथा समाजशास्त्र विभाग की पूर्व प्रमुख रूबी साईं ने कहा यह आंकड़ा थोड़ा अजीब लगता है। राज्य सरकार की ओर से तथ्यों को छिपाये जाने की बात स्पष्ट है। उन्होंने कहा कोलकाता में अधिकतर आपराधिक गतिविधियां दर्ज ही नहीं हो रहीं और मुझे विश्वास है कि अधिकारियों ने जो आंकड़े दिये वे वास्तविक नहीं हैं। प्रेसीडेंसी कॉलेज में समाजशास्त्र के एमेरिटस प्रोफेसर प्रशांत रे ने भी साईं की तरह मत रखा।
