तेजस्वी का बीजेपी पर करारा प्रहार मंद-मंद मुस्कुराते नजर आए नीतीश

तेजस्वी का बीजेपी पर करारा प्रहार मंद-मंद मुस्कुराते नजर आए नीतीश

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बड़ा प्रहार किया है। तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि जब-जब बीजेपी डरती है वो सीबीआई ईडी और आईटी को आगे कर देती है। तेजस्वी ने कहा कि हमारे एकजुट होने से ये लोग डरते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि महाराष्ट्र वाला खेला बिहार में नहीं हुआ। बिहार के सीएम की तारीफ करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश की हर बात में अपनापन था। केंद्र ने बिहार से भेदभाव किया। 


तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है इनके पास कि सरकार में इन रहते हैं तो मंगल राज रहता है आउट होते हैं तो जंगलराज होता है। बीजेपी की एकजुटता पर भी सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि अलग-अलग खंड में बंटे हैं सभी। साफ दिखता है। तेजस्वी ने कहा कि ये जब जंगलराज कहते हैं तो बिहार की आत्मा को गाली देने का काम करते हैं। 


विधानसभा में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के साथ रहे तो राजा हरिश्चंद्र बन जाएंगे और हाथ छोड़ देंगे तो भ्रष्टाचारी।मैं विदेश जाता हूं तो मुझ पर लुकआउट नोटिस लगता है लेकिन मेहुल चोकसी नीरव मोदी ललित मोदी और विजय माल्या पर लुकआउट नहीं था। ये हजारों करोड़ लेकर भाग गए। इनको डर है कि हमारे एक होने से इनका सफाया हो जाएगा।  

Leave a Reply

Required fields are marked *