पश्चिम बंगाल में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आतंकवादी संगठन के दो संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आतंकवादी संगठन के दो संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बुधवार रात उत्तर 24 परगना जिले से अल कायदा के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर 24 परगना के शासन थाना क्षेत्र के खारीबारी में बुधवार रात तलाशी शुरू की और दोनों को आतंकवादी संगठन से कथित संलिप्तता के मामले में गिरफ्तार कर लिया।


अधिकारी के अनुसार उनमें से एक की पहचान दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर के निवासी के तौर पर हुई है वहीं दूसरा हुगली जिले के आरामबाग का रहने वाला है। उनके पास से कई दस्तावेज मिले हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *