पायलट के बयान पर गजेंद्र शेखावत बोले कांग्रेस में किसी न किसी का ज़मीर जगता रहता है

पायलट के बयान पर गजेंद्र शेखावत बोले कांग्रेस में किसी न किसी का ज़मीर जगता रहता है

राजस्थान के जालोर के सुराणा में टीचर की पिटाई से बच्चे की मौत के मामले पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस नेता सचिन पालयट ने पुलिस-प्रशासन और अपनी ही सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सचिन पायलट के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि केवल सचिन पायलट ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी में कभी न कभी किसी न किसी का ज़मीर जगता रहता है। कभी भरत सिंह कुछ बोलते हैं तो कभी सचिन पायलट इस बारे में बात करते हैं लेकिन सीएम सार्वजनिक जगहों पर अपने ही नेताओं का उपहास उड़ाते हैं।


गुलाम नबी आजाद ने स्वास्थ्य कारणों से जम्मू-कश्मीर के अभियान समिति के अध्यक्ष का पद संभालने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस बात से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत करा दिया है और उन्हें जिम्मेदारी देने के लिए नेतृत्व को धन्यवाद भी दिया है। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा कि जहां तक ​​गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे का सवाल है मुझे लगता है कि ऐसे विषयों पर टिप्पणी करना बेमानी हो गया है क्योंकि यह न केवल जम्मू-कश्मीर का मामला है बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी का मुद्दा है। उनकी स्थिति हर जगह एक जैसी। 


बता दें कि स्कूल में शिक्षक द्वारा पीटने से मासूम छात्र की मौत हो गई थी। जिसके बाद सचिन पायलट ने जालौर में पत्रकारों से  बात करते हुए कहा था कि एफआईआर में लिखा हुआ है कि वह शिक्षक के मटके से पानी पीना चाह रहा था जिसके बाद भेदभाव किया गया। परिजनों ने बताया कि उसे रात में दफनाया गया था। परिवार पर लाठीचार्ज भी हुआ थापरिवार पर लाठीचार्ज करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। शिक्षक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन हमें इस तरह के माहौल को हटाना होगा और दलित समुदाय को यह महसूस करना चाहिए कि यह उनकी सरकार है और उनके साथ दुर्व्यवहार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *