नई दिल्ली. भारत में मानसून पर जलवायु परविर्तन का असर पूरी तरह से दिख रहा है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत हैं. जबकि कुछ राज्यों में लोग आसमान की तरफ टकटकी लगाए बैठें हैं. खा्सकर बिहार बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन गए है. धान की फसल बर्बाद हो रही है. हालांकि देश के कई हिस्सों में इस वक्त मानसून एक्विव है. खासकर पश्चिम और मध्य भारत में ज़ोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक यहां और भी मूसलाधार बारिश होगी.
देश के बाकी राज्यों का हाल जानने से पहले आईए आपको बता दें कि इस वक्त किस तरह के मौसमी सिस्टम बने हुए है
सौराष्ट्र और इससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इसकी बहुत संभावना है कि ये अगले 48 घंटों के दौरान और अधिक चिह्नित हो जाएं और भारतीय तट से लगभग पश्चिम की ओर बढ़ जाएं.
मानसून ट्रफ सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है. ये अगले 3 दिनो के दौरान ऐसा ही रहेगा. उसके बाद ये उत्तर की ओर शिफ्ट होगा.
मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा के ऊपर बना दबाव बुधवार को कमजोर हो गया. फिलहाल ये पूर्वी मध्य प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है. अगले 12 घंटों में उसके और धीरे-धीरे कमजोर हो कर पश्चिम–पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है.
एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र सौराष्ट्र और आसपास के लगने वाले अरब सागर की खाड़ी पर स्थित है. इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होकर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है।
इन राज्यो में भारी बारिश
अगले दो दिनों तक को दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात दक्षिण पश्चिम राजस्थान दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
यहां भी होगी भारी बारिश
इसके अलावा केरल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों गंगीय पश्चिम बंगाल ओडिशा पंजाब हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल जम्मू कश्मीर लद्दाख उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों बिहार तटीय ओडिशा कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है.
