कई राज्यों के उद्योगपतियों से ठगी करने वाले हाईप्रोफाइल ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार , डीजीपी ने दिया पुलिस टीम को 50,000 रुपये का इनाम

कई राज्यों के उद्योगपतियों से ठगी करने वाले हाईप्रोफाइल ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार , डीजीपी ने दिया पुलिस टीम को 50,000 रुपये का इनाम

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने औद्योगिक इकाइयों से वसूली करके ठगी करने के आरोप में कानपुर की एक कंसल्टेंसी फार्म चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर आरोप है की औधोगिक क्षेत्र में लगी औद्योगिक इकाइयों के मालिकों से प्रदूषण संबंधी नियमों के उल्लंघन की बात करके तथा प्रदूषण विभाग के अधिकारियों अपने संबंध का हवाला देकर जांच आदि का भय दिखाकर ईटीपी एसटीपी प्लांट लगवाने के नाम पर धन उगाही का कार्य करता है। ऐसा न करने वालो के खिलाफ फर्जी शिकायत कराने वाले इस व्यक्ति को लेकर इंड्रस्टी मालिकों ने जिला प्रसाशन से शिकायत की थी ,जिसके बाद पुलिस तीन ने पूरा जाल बुनकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूंछताछ में इसने यूपी और गुजरात में इस तरह के कारनामों को अंजाम देने की बात कबूली है। डीजीपी ने इसके पकड़े जाने पर एसपी राजेश द्विवेदी और सीओ विकास जायसवाल के नेतृत्व वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

कछौना थाना पुलिस के पहरे में खड़े इस आरोपी का नाम नवीन चंद्र यादव है जो गणेश नगर रावतपुर कानपुर जिले का रहने वाला है और कानपूर में एक कंस्ल्टेंसी फार्म चलाता है है इस व्यक्ति पात्र संडीला और कछौना में इंड्रस्टी के मालिकों को ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक यह इंड्रस्टी मालिकों को प्रदूषण नियमो का हवाला देकर उनकी इंड्रस्टी में प्रदूषण संबंधी ईटीपी एसटीपी प्लांट लगाने के नाम पर वसूली करता था । पुलिस के मुताबिक यह जांच आदि का भय दिखाकर धन उगाही का कार्य करता है। इसकी गतिविधियों को लेकर इंड्रस्टी मालिकों ने जिला प्रशासन ने इसको पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम बनायीं और इसे एक इंड्रस्टी मालिक को भय दिखाकर वसूली का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया उसने कानपुर नगर , कानपुर देहात , उन्नाव ,हरदोई फिरोजाबाद , जूनागढ़ , गुजरात आदि क्षेत्रों में इस प्रकार से अवैध धन उगाही की है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करके क़ानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।


 r9g7vv
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *