छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 518 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 518 नए मामले

रायपुर 2 अगस्त। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 518 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1166421 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 17 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई वहीं 476 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से 54 दुर्ग से 49 राजनांदगांव से 39 बालोद से 35 नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 1148873 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 3481 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 14067 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Required fields are marked *