उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण कई जगह यातायात अवरूद्ध

उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण कई जगह यातायात अवरूद्ध

उत्तरकाशी 29 जुलाई।  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही बारिश से बृहस्पतिवार को भूस्खलन के कारण गंगोत्री राजमार्ग के साथ ही कई अन्य मार्गों पर यातायात बाधित हो गया। बुधवार शाम कई क्षेत्रों में शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण अनेक स्थानों पर भूस्खलन हुआ।


गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंदरकोट के पास लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग अवरूद्ध है वहीं जिले के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली 14 सड़कें मलबा व पत्थर गिरने के कारण यातायात के लिए बंद हो गयी हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि ग्रामीण मार्गों पर यातायात सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों की ओर से कार्य किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंदरकोट के पास लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। सीमा सड़क संगठन ने जेसीबी मौके पर तैनात की है। मलबा गिरना रूकने के बाद मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *