शिवसेना के नेता पर हमले के मामले में चार लोग गिरफ्तार

शिवसेना के नेता पर हमले के मामले में चार लोग गिरफ्तार

नासिक 29 जुलाई।  महाराष्ट्र के नासिक शहर में शिवसेना के पदाधिकारी नीलेश उर्फ ​​बाला कोकने पर हमले के सिलसिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अज्ञात व्यक्तियों ने 18 जुलाई की रात करीब पौने 11 बजे कोकने पर हमला किया था जब वह उत्तरी महाराष्ट्र शहर के एमजी रोड इलाके में दोपहिया वाहन पर सवार होकर जा रहे थे।


हमलावरों ने शिवसेना नेता पर पीछे से धारदार हथियार से हमला किया था जिसके बाद वह घायल हो गए थे। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय बरकुंड ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोकने पर हमले के मामले में गडकरी चौक इलाके से चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान नासिक के रहने वाले मनोज पाटिल पंकज सोनावणे सागर दिघोले और सूरज राजपूत के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चला है।

Leave a Reply

Required fields are marked *