नयी दिल्ली| सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि वर्ष 2014 से 2022 के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिये 22.05 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए और भर्ती एजेंसियों द्वारा 7.22 लाख अभ्यर्थियों की भर्ती की अनुशंसा की गई है।
लोकसभा में ए रेवंत रेड्डी के प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी। रेड्डी ने वर्ष 2014 से अब तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में स्थायी नौकरी पाने वाले लोगों का ब्यौरा मांगा था।
मंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 से अब तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिये भर्ती एजेंसियों द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों की संख्या 722311 है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के बाद से अब तक 220599238 आवेदन प्राप्त हुए थे।
सिंह द्वारा निचले सदन में पेश किये गए आंकड़ों के मुताबिक 2021-22 में 18671121 आवेदन 2020-21 में 18001469 आवेदन 2019-20 में 17839752 आवेदन 2018-19 में 50936479 आवेदन 2017-18 में 39476878 आवेदन 2016-17 में 22899612 अवदेन 2015-16 में 29551844 आवेदन और 2014-15 में 23222083 आवेदन प्राप्त हुए। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि रोजगार सृजित करना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने देश में रोजगार सृजन करने के लिये कई कदम उठाये हैं। वर्ष 2021-22 के बजट में 1.97 लाख करोड़ रूपये के परिव्यय के साथ 5 वर्षों की अवधि के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाएं शुरू की गई हैं।
उन्होंने बताया कि भर्ती एजेंसियों द्वारा 2021-22 में 38850 अभ्यर्थियों 2020-21 में 78555 अभ्यर्थियों 2019-20 में 147096 अभ्यर्थियों की 2018-19 में 38100 अभ्यर्थियों 2017-18 में 76147 अभ्यर्थियों 2016-17 में 101333 अभ्यर्थियों 2015-16 में 111807 अभ्यर्थियों और 2014-15 में 130423 अभ्यर्थियों की भर्ती की अनुशंसा की गई।
