सरकार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने खर्चे पर कराएगी: सोरेन

सरकार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने खर्चे पर कराएगी: सोरेन

रांची| झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को यहां कहा कि सरकार ऐसे अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने खर्चे पर कराएगी जो इनका खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां सचिवालय में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय प्राशासनिक सेवा 2021 में सफल हुए झारखंड के अभ्यर्थियों के अभिनंदन समारोह में यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में जल्द ही मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत की जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य राज्य के सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थियों को आर्थिक मदद देना है जो संघ लोक सेवा आयोग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग इत्यादि का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं।

सोरेन ने कहा ऐसे छात्रों को राज्य सरकार अपने खर्चे से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *