कोलकाता। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कोलकाता के पास दमदम लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने मतुआ समुदाय के एक सदस्य के घर पर भोजन भी किया। सिंधिया राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंचे। उन्होंने खरदहा विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले बिलकंदा इलाके में स्थानीय लोगों के साथ घर-घर जाकर प्रचार किया और पानीहाटी विधानसभा क्षेत्र के अगरपारा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कोलकाता के लेनिनगढ़ क्षेत्र में मतुआ समुदाय के एक सदस्य के घर पर भोजन किया।
बंगाल के दमदम लोकसभा क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की
