पिछले चार दिनों से लापता 24 वर्षीय एक युवक का शव बृहस्पतिवार को यहां मोदीनगर में एक नाले से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रोरी गांव के रहने वाले रिंकू के रूप में हुई है।
रिंकू कुछ दिन पहले घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा, जिसके बाद उसके पिता इंद्रजीत ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, परिवार वालों और स्थानीय लोगों की काफी तलाश के बाद रिंकू का शव एक नाले में मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (मोदीनगर) अमित सक्सेना ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि रिंकू नशे का आदी था। पुलिस ने बताया कि परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि रिंकू की हत्या कर शव नाले में फेंका गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
