पत्नी बेवफ़ा निकली तो पति ने भरी पुलिस मार कर गोली कर दिया बेवफ़ा पत्नी का क़त्ल

पत्नी बेवफ़ा निकली तो पति ने भरी पुलिस मार कर गोली कर दिया बेवफ़ा पत्नी का क़त्ल

उत्तरप्रदेश

ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखोगी ....

उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले से एक लोमहर्षक ख़बर सामने आई है । अपनी पत्नी की बेवफाई से आहत होकर पति ने भरी पुलिस अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी । कुछ दिनों पहले पत्नी अपने प्रेमी के साथ पति को छोड़कर चली गयी थी । 

पुलिस से शिकायत के बाद पत्नी को पुलिस ले आयी , थाने में ही जब पति ने अपनी बेवफा पत्नी को देखा तो आपे से बाहर हो गया और उसने पुलिस के सामने ही अपनी पत्नी को गोली मार दी । पत्नी की मौत हो गयी , पति हिरासत में है और दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है । मामला हरदोई के पाली थाने का है । हरदोई के एसपी अशोक कुमार मीणा मामले की क्या कुछ जानकारी दे रहे हैं तफ़सील से सुनिए ।


UP Police Hardoi Police


Leave a Reply

Required fields are marked *