Uttar Pradesh: इटावा में युवक ने फंदा लगाकर जान दी

Uttar Pradesh: इटावा में युवक ने फंदा लगाकर जान दी

इटावा जिले के बकेसर थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित तौर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि ग्राम सराय मिठ्ठे में शनिवार की रात रजनीकांत उर्फ ईलू (32) ने घर के अंदर पंखे के हुक से रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि सुबह रजनीकांत के पिता राम प्रकाश ने उसे फांसी पर लटके देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंदर से बंद दरवाजे को तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पूछताछ में मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि रजनीकांत के दस वर्षीय बेटे अंश का जन्मदिन मनाकर रात को सभी लोग अपने-अपने कमरों में सोने चले गए थे। रजनीकांत की पत्नी उस समय मायके गई हुई थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *