Uttar Pradesh: कोहरे में डंपर ने छात्रा को टक्कर मारी, मौत

Uttar Pradesh: कोहरे में डंपर ने छात्रा को टक्कर मारी, मौत

कौशांबी जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र में घने कोहरे के बीच एक डंपर ने एक छात्रा को बृहस्पतिवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

महेवा घाट थाने के प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उपरहार गांव निवासी सरिता देवी (15) दसवीं की छात्रा थी और सुबह करीब नौ बजे स्कूल जा रही थी तभी बैरागीपुर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में सरिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *