उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एनआईईटी) में एमसीए के तृतीय वर्ष के एक छात्र ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से झारखंड के रहने वाले कृष्णकांत (25) एनआईईटी कॉलेज से एमसीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे और वह ‘क्राउन हॉस्टल’ में ऋतिक नाम युवक के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि ऋतिक के अनुसार, कृष्णकांत ने अपने पिता को फोन किया और उनसे ऐसी बात की, जिससे वह घबरा गए।
अधिकारी के मुताबिक, उसके पिता ने ऋतिक को फोन करके कहा कि वह तुरंत छात्रावास के कमरे में जाए, क्योंकि उन्हें अंदेशा है कि कृष्णकांत कोई गलत कदम उठा सकता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ऋतिक ने छात्रावास में मौजूद अपने दोस्त को वहां भेजा तो उसने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है और आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सिंह ने बताया कि छात्र ने धक्का मारकर दरवाजे की कुंडी तोड़ी और अंदर देखा तो कृष्णकांत फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक, मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है, “मैं हार मानता हूं, मेरा शरीर और मेरी सारी चीज मेरे परिवार को दे देना।
