मैड्रिड: मंगलवार को बार्सिलोना के खिलाफ मुकाबले से पहले डिएगो सिमियोने ने रफीन्हा की क्षमता की तारीफ की थी और मैच के बाद भी उनका अंदाज़ वही रहा है। बता दें कि रफीन्हा ने इस मैच में बराबरी का गोल दागा और हांसी फ़्लिक की टीम के लिए एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है।
सिमियोने ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि वह रफीन्हा को कितनी ऊंची नजर से देखते हैं। उनके मुताबिक रफीन्हा ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान में किसी भी पोज़िशन पर खेल सकता है विंगर, मिडफील्डर, स्ट्राइकर या फिर विंग-बैक के रूप में भी। सिमियोने ने यह भी कहा कि रफीन्हा न सिर्फ गोल कर सकता है, बल्कि मौके बनाता है, लगातार प्रेस करता है और पूरे मैच में दौड़ता रहता है। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में यह भी कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि रफीन्हा ने अभी तक बैलन डी’ऑर कैसे नहीं जीता है।
इसके बावजूद सिमियोने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर संतुष्ट नजर आए। मौजूद जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि टीम ने अच्छी शुरुआत की और कई मौकों पर मैच को अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश भी की। दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने शुरुआत में कुछ बेहतर खेल दिखाया, लेकिन 20वें मिनट के बाद एटलेटिको ने खेल पर नियंत्रण किया। उन्होंने बताया कि टीम को तीन महत्वपूर्ण मौके मिले, पर वे गोल में नहीं बदल पाए हैं।
गौरतलब है कि इस हार से पहले एटलेटिको बेहतरीन फॉर्म में थी, लेकिन अब टीम लीग तालिका में बार्सिलोना से छह अंक पीछे खिसक गई है।
