उत्तरप्रदेश
अलीगढ़ में SSP नीरज जादौन सिविल ड्रेस में शराब वाली गली पहुंच गए । वहां खुले में शराब पी रहे लोगों को देखकर उनका पारा बढ़ गया । उन्होंने शराबियों की टेबल से बोतल उठाई तो वहां मौजूद लोग भड़ककर पूछने लगे—“ये क्या बदतमीजी है, कौन हो तुम?”
SSP ने जवाब दिया—नीरज जादौन, तुम्हारे शहर का SSP। यह सुनते ही शराब पी रहे लोग गिलास और बोतल छोड़कर भाग खड़े हुए।
इसके बाद SSP ने तुरंत फोर्स बुलाकर पूरी गली खाली कराई। 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। नगर निगम की टीम ने मौके से टेबल, बेंच और डीप फ्रीजर भी हटवा दिए।
एसएसपी नीरज कुमार जादौन की मंगलवार की देर शाम इस कार्रवाई ने तस्वीर महल स्थित पुलिस लाइन के सामने खलबली मचा दी। वे सादे कपड़ों में थे और बेटे को लेकर एक फिजियोथेरेपिस्ट के पास गए थे। लौटते वक्त किसी ने उन्हें शिकायत करते हुए ठेके के सामने खुलेआम शराब पीने की सूचना दे दी। फिर क्या, फैमिली कार से सरकारी आवास लौट रहे कप्तान की गाड़ी उस ठेके की ओर मुड़ गई। निजी कार्य के लिए जाने पर वह स्काट को भी साथ नहीं रखते हैं। जैसे ही शाम करीब साढ़े सात बजे उनकी गाड़ी पुलिस लाइन के सामने रुकी। वे उतरकर उसी गैलरी में पहुंच गए। टेबल पर शराब की बोतल और गिलास में पैक भरे थे। यह देख वह एक्शन में आ गए।
UP Police MYogiAdityanath
