उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को 19वें भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जंबूरी की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और इस कार्यक्रम के लिए विश्व स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिये।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विश्वस्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही की कोई गुंजाइश न रहे।
मुख्यमंत्री ने जंबूरी में शामिल होनेवाली महिला कैडेट्स की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित का विशेष निर्देश दिया। उन्होंने आवास, स्वच्छता, सुरक्षा, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाओं और डिजिटल कनेक्टिविटी तक हर व्यवस्था को सर्वोत्तम मानक के अनुरूप तैयार करने पर जोर दिया।
यह आयोजन 23 से 29 नवंबर तक वृंदावन कॉलोनी स्थित ‘डिफेंस एक्सपो ग्राउंड’ में होगा। उत्तर प्रदेश 61 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद इस प्रतिष्ठित डायमंड जुबली संस्करण की मेजबानी कर रहा है। जंबूरी में देशभर के कैडेट भाग लेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, 300 एकड़ में फैले जंबूरी परिसर को 32 हजार प्रतिभागियों और तीन हजार स्टाफ सदस्यों के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नेपाल, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान सहित एशिया-प्रशांत क्षेत्र के कई देशों के प्रतिनिधि भी इसमें हिस्सा लेंगे।
