OpenAI ने भारत में अपने नए सब्सक्रिप्शन टियर ChatGPT Go को एक साल तक मुफ्त करने का बड़ा ऐलान किया है। यह ऑफर 4 नवंबर से रिडीम किया जा सकता है और eligible यूजर्स को इसके तहत GPT-5 मॉडल समेत अधिक इमेज, फाइल अपलोड्स और अन्य प्रीमियम फीचर्स की सुविधा मिलेगी। मौजूद जानकारी के अनुसार यह ऑफर वेब, गूगल प्ले स्टोर और अगले हफ्ते से एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा।
बता दें कि यह प्रमोशन केवल भारत के ChatGPT यूजर्स के लिए है। इसमें नए यूजर्स, फ्री यूजर्स और वे मौजूदा यूजर्स भी शामिल हैं जो पहले से ChatGPT Go का उपयोग कर रहे हैं और जिनके खाते सक्रिय और नियमित स्थिति में हैं। हालांकि, इसके लिए भुगतान की एक विधि जैसे UPI या क्रेडिट कार्ड जरूर जोड़ना होगा, क्योंकि 12 महीने पूर्ण होने के बाद सब्सक्रिप्शन शुल्क स्वतः कट जाएगा यदि यूजर ने बीच में इसे रद्द नहीं किया तो।
गौरतलब है कि OpenAI ने साफ कहा है कि यूजर को 12 महीने की फ्री अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन प्रमोशन का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकता है। यदि कोई यूजर सब्सक्रिप्शन रद्द कर देता है, तो वह इसे दोबारा नहीं रिडीम कर पाएगा। यह भी महत्वपूर्ण है कि यह ऑफर सिर्फ भारत में रजिस्टर किए गए खातों पर ही मान्य है।
OpenAI का मानना है कि भारत जैसे बड़े डिजिटल बाजार में AI की पहुंच को और आसान बनाना जरूरी है। ऐसे में यह कदम न केवल ChatGPT की लोकप्रियता बढ़ा सकता है, बल्कि देश के तकनीकी मददगार प्लेटफॉर्म्स के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। जो लोग अब तक AI के प्रीमियम फीचर्स से दूर थे, उन्हें भी एक मौका मिल रहा है कि वे इसका अनुभव ले सकें और उपयोग कर सकें हैं।
