पश्चिम दिल्ली में दबंगई के जरिए अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी हत्या के एक मामले में पहले गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर रिहा हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मनोज उर्फ नेपाली (29) के पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। वह 2017 में ख्याला में दर्ज हत्या के एक मामले में शामिल था। यहां एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जेल में करीब सात साल बिताने के बाद उसे इस वर्ष जनवरी में जमानत पर रिहा कर दिया गया और उसने जेल से छूटने के बाद फिर से अपराधिक गतिविधियां शुरु कर दी थी।’’
अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय दबंग के रूप में खुद का वर्चस्व स्थापित करने के मकसद से मनोज यहां रमेश नगर और आस-पास के इलाकों में शराब तस्करों तथा जुआ खेलने वालों से कथित तौर पर वसूली कर रहा था। उसके हिंसक स्वभाव के कारण लोग उससे डरते थे और उसके खिलाफ शिकायत करने से कतराते थे।
पुलिस ने कहा, ‘‘पता चला कि वह रघुबीर नगर में बस गया था, उसने दूसरी शादी कर ली थी और अपने गिरोह को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहा था। रमेश नगर में एक झुग्गी के पास उसके मौजूद होने और उसके पास हथियार होने की तीन नवंबर को खास जानकारी मिली। एक टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।’’ पुलिस ने बताया कि उसके साथियों का पता लगाने और हथियार के स्रोत का पता करने के लिए जांच की जा रही है।
