इटावा जिले के बकेवर थानाक्षेत्र में मंगलवार को 18 वर्षीय एक युवक का शव सड़क किनारे एक पेड़ से लटका मिला। यह जानकारीपुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मान सिंह (18) के रूप में हुई है।
बकेवर थाने के प्रभारी (एसओ) विपिन कुमार ने बताया कि मंगलवार को राहगीरों ने नौधना बोझा रोड पर एक आम के पेड़ से शव लटका देखा। उन्होंने बताया कि इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नसीरपुर बोझा गांव निवासी मान सिंह (18) के तौर पर हुई। उन्होंने बताया कि पेड़ा के पास एक ऑटो-रिक्शा भी खड़ा मिला। कुमार के अनुसार परिवार ने पुलिस को बताया कि मान सिंह आज सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
