दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात एक महिला पत्रकार का कथित तौर पर पीछा करने और उसकी कार को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना 30 और 31 अक्टूबर की मध्यरात्रि को हुई, जब एक निजी टेलीविजन समाचार चैनल में बतौर प्रोड्यूसर कार्यरत 35 वर्षीय महिला नोएडा सेक्टर 129 स्थित अपने कार्यालय से घर लौट रही थी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘रात करीब 12:45 बजे, जब उसने महामाया फ्लाईओवर पर एक स्कूटर को ओवरटेक किया, तो उसके सवारों ने कथित तौर पर उसका पीछा करना शुरू कर दिया और उससे भिड़ने की कोशिश की। सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला नहीं रुकी और सुरक्षित जगह की ओर गाड़ी निकाल कर चली गई।’’
जब वह लाजपत नगर फ्लाईओवर के पास पहुंची, तो उसने रात करीब 1:30 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन करके बताया कि वे लोग उसका पीछा कर रहे हैं और उसकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
लाजपत नगर पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की। चूंकि घटना सन लाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई थी, इसलिए वहां मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गईं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘रास्ते और आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों का पता लगाकर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उनकी पहचान शुभम और दीपक के रूप में हुई। दोनों पहले भी इसी साल की शुरुआत में डाबरी पुलिस स्टेशन में दर्ज हथियार अधिनियम के एक मामले में शामिल पाए गए थे।’
’ दोनों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है कि क्या वे ऐसी किसी और घटना में शामिल थे। अधिकारी ने यह भी कहा कि हर कॉल को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।
