उत्तर प्रदेश के नोएडा के 81 गांवों के किसानों की आबादी का निस्तारण बढे हुए दर से मुआवजा देने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन मंच का नोएडा प्राधिकरण पर आज दूसरे दिन निश्चितकालीन धरने के दौरान नंगली वाजिदपुर के किसान रणबीर उर्फ बोदी चौहान की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिन्हें तत्काल पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भेजा गया।
इस मामले में भाकियू मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने एक बयान में कहा कि धरना स्थल पर एम्बुलेंस नहीं थी। चौहान ने एंबुलेंस के न होने से धरना स्थल पर आज बड़ी घटना भी हो सकती थी आखिर शासन-प्रशासन धरना स्थल पर मौजूद रहने वाली सभी चीजों को उपलब्ध क्यों नहीं करता।

 
	
	

