उप्र : पुलिस के डर से नदी में कूदने से एक की डूबने से मौत, तीन निलंबित

उप्र : पुलिस के डर से नदी में कूदने से एक की डूबने से मौत, तीन निलंबित

शाहजहांपुर जिले में नदी के किनारे जुआ खेल रहे जुआरियों के पुलिस को देखते ही नदी में कूदने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नदी में कूदे पांच अन्य व्यक्ति बच गए। इस मामले में तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात, घटना के सिलसिले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कोतवाली थाना के सिपाही पंकज कुमार, राजेश कुमार तथा अमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) प्रियंक जैन को सौंप गई है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत खन्नौत नदी के किनारे बुधवार शाम कुछ लोग जुआ खेल रहे थे तभी उधर से एक मामले की जांच के लिए पुलिस गुजरी।

द्विवेदी के अनुसार, जुआ खेल रहे लोगों ने पुलिस देखकर समझा कि पुलिस उन्हें पकड़ने आ रही है और घबरा कर छह लोग नदी में कूद गए। उन्होंने बताया कि पानी कम होने के कारण पांच लोग नदी से निकल कर भाग गए, परंतु कोविद तिवारी (28) नामक एक अन्य व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि तिवारी जुआरियों को कथित रूप से रुपए देने गया था,वह जुआ नही खेल रहा था लेकिन जुआरियों को भाग कर नदी में कूदते देख उसने भी यही किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शव मिलने के बाद मृतक के परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। केरूगंज मार्ग पर मृतक के परिजनों ने जाम लगा दिया। पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और और उन्हें बताया कि तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है इसके बाद जाम खोला गया।

Leave a Reply

Required fields are marked *