एसएयू मामला: पीड़िता को अश्लील संदेश मिलने वाले ईमेल आईडी का इस्तेमाल करता था उसका दोस्त

एसएयू मामला: पीड़िता को अश्लील संदेश मिलने वाले ईमेल आईडी का इस्तेमाल करता था उसका दोस्त

यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) की 18 वर्षीय छात्रा को अश्लील और धमकी भरे संदेश भेजने के लिए जिस ईमेल पते का इस्तेमाल किया गया था उस तक उसके मित्रों में से एक की पहुंच थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली बी.टेक प्रथम वर्ष की छात्रा ने एक सुरक्षा गार्ड समेत चार लोगों पर परिसर में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

लापता होने की सूचना मिलने के एक दिन बाद 13 अक्टूबर को वह घायल अवस्था में और फटे हुए कपड़ों के साथ मिली थी। मंगलवार को उसकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया और उसे गर्भपात की गोली खाने के लिए मजबूर किया गया।

उसने यह भी आरोप लगाया कि घटना से पहले के दिनों में उसे ईमेल और सोशल मीडिया के माध्यम से आर्यन यश नाम के एक व्यक्ति से अश्लील और धमकी भरे संदेश मिल रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण से पता चला है कि जिस ईमेल पते से संदेश भेजे गए थे, उसे कई उपकरणों से एक्सेस किया जा रहा था और उसके मित्रों में से एक की उस तक पहुंच थी।


 oaslo1
vivzgnoras@email-temp.com, 17 October 2025

Leave a Reply

Required fields are marked *