कितने चुनौती पूर्ण हो चुके हैं साइबर अपराधी । पीएम से लेकर CJI तक जिस समस्या पर चिंता जता चुके हों उस साइबर अपराध रूपी रक्तबीज से निपटने के लिए कितनी तैयार है हमारी पुलिस ! जानिए
आख़िर कैसे और किस हद तक बचा जा सकता है डिजिटल फ्राड और साइबर अपराधियों से समझिये !
डिजिटल अरैस्ट , डाटा चोरी , डीप फेक जैसे हमलों से कैसे बचाएं खुद को जानिये !
कौन से थे ऐसे वो केस जिनको समझकर हिल जायेगें आप !
Host and Dost का हमारा ये एपिसोड साइबर अपराध से बचने के उपायों और उन्हें समझने पर केंद्रित है , हमे आपको जानकारी दे रहे हैं अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र जो स्वंय तकनीक के बेहतरीन जानकार हैं और मिशन मोड पर साइबर अपराधियों से निपटने और पीड़ितों को बचाने में लगे रहते हैं ।
अगर आपको खुद को बचाना है , अपनी इज्जत बचानी है , अपनी धन लक्ष्मी बचानी है तो आख़िर तक देखिए , समझिये और अपने अपनो को समझाइए ।