रिश्तों की मर्यादा को तार तार करने का ये शब्दों का पुलिंदा जिसने पहली बार रचा होगा उसने भी नही सोचा होगा कि यूँ इस तरह का उदाहरण मिलेगा उसके शब्दों को ।
हरदोई जिले के एक गांव में रहने वाले दो सगे भाई अपनी सगी बहन से ही साल भर से अधिक समय से दुष्कर्म कर रहे थे । अपने साथ हो रहे इस ज़ुल्म की सबूतों के साथ जब युवती ने शिकायत की तब समाज अपने होने को ही कोसने लग गया जैसे ।
हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाली युवती दो बहने और पांच भाई है , युवती से उसके दो सगे बड़े भाई साल भर से अधिक समय से दुष्कर्म कर रहे थे । युवती का आरोप है बीती 18 सितम्बर को भी उसके एक भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया जिसका उसने वीडियो भी बना लिया । जबकि दूसरा भाई भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका था।
मामला तब उजागर हुआ जब युवती के साथ सप्ताह भर पहले उसके भाई ने दुष्कर्म किया, इसी दौरान युवती से उसका मंगेतर मिलने पहुंच गया, जिससे उसकी शादी तय हुई थी , युवती ने अपने मंगेतर को अपने भाइयों की करतूत बताई , जिसे सुनने के बाद मंगेतर की रूह कांप गयी ।
मंगेतर ने युवती को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा जिसके बाद किशोरी ने पुलिस थाने पहुंचकर अपने बड़े भाइयो की करतूत की लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज कराई ,और दोनों भाइयों की करतूत के वीडियो भी सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिए । पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है वहीं युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है ।