नव वधु जैसे मत बैठे रहो , कुछ करो जाकर
ये कहा उत्तरप्रदेश के हरदोई ले के अफसर ए आज़म ने अपने एक ढीले ढाले मुलाज़िम से । दरहसल जिले के कम देख सकने वाले बड़े बुजर्गों की आंखों का इलाज और उन्हें चश्मा पहनाने वाली एक बड़ी योजना काफी बरसों से ठंडे बस्ते में चल रही है , काफी ख़बरबाजी भी हुई पर नतीजा वही ढीला ढाला । अबकी बार हुई DHS की बैठक में अफसर ए आज़म ने कसकर पेंच कसा है ढीले ढाले नट बोल्ट टाइप मुलाज़िमों का ।
सर बजट नही है , सर फलाना नही है , सर ढिमका नही है ये बोल बोलकर ये मुलाज़िम अफसर लोग इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से जरूरतमंदों को महरूम करे हुए हैं बरसों से पर सकता है अब आने वाले एक दो चार दिनों में चश्मा सप्लाई का कोई टेंडर वेंडर छपा दिखाई पड़ जाए और योजना पटरी पर आती दिखाई पड़ जाए ।
नोट- तस्वीर बस सिम्बोलिक है , खबर बाहर से भी अच्छी लगे इस खातिर लगाई गई है , Internet से प्राप्त की गई है ।
खंज़र सूत्र
