वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 से बाहर होने के बाद छलका नीरज चोपड़ा का दर्द, सचिन यादव के लिए कही ये बात

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 से बाहर होने के बाद छलका नीरज चोपड़ा का दर्द, सचिन यादव के लिए कही ये बात

दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पोडियम फिनिश नहीं कर पाए। नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाए और ताजा संस्करण में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहे। 

बुडापेस्ट वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा 26 प्रतियोगिताओं के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में शीर्ष दो में जगह बनाने से चूक हैं। प्रतियोगिता में पदक नहीं जीत पाने की निराशा नीरज चोपड़ा के चेहरे पर साफ नजर आई। लेकिन वह अपनी भावनाएं दबाए रखे। 

नीरज चोपड़ा ने हालांकि, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में चौथे नंबर पर रहे भारतीय जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव की तारीफ की। सचिन यादव ने 86.27 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर चौथा स्थान हासिल किया। वह महज 40 सेंटीमीटर से पदक से दूर रह गए। 

अपनी हार के बाद नीरज चोपड़ा ने फैंस को समर्थन के लिए आभार जताया और मजबूत वापसी का संकल्प भी लिया। पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज ने लिा कि, टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स के साथ सीजन के अंत की मैंने ऐसी उम्मीद नहीं की थी। मैं वहां जाकर तमाम चुनौतियो के बावजूद भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था लेकिन वह रात मेरे लिए नहीं थी। आप सभी के समर्थन के लिए आभारी हूं। ये हार मुझे और मजबूत बनाकर वापसी करने के लिए प्रेरित करेगी। 

इसके साथ ही नीरज ने एक्स पर अपने हमवतन और डेब्यूटेंट सचिन यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि, मैं सचिन के लिए बहुत खुश हूं जिसने अपना पर्सनल बेस्ट फेंका और लगभग भारत के लिए मेडल जीत ही लिया। 

Leave a Reply

Required fields are marked *