Hardoi ( UttarPradesh)
2015 बैच के आईपीएस अफसर अशोक कुमार मीणा पहली बार आज पत्रकारों रूबरू हुए , अपनी प्राथमिकताएं बतायीं , तेवर कलेवर अपने से पहले वाले एसपी अपने बैचमेट नीरज जादौन जैसे ही बहुत कुछ दर्शाए ।
जीरो टॉलरेंस की नीति अपराध के प्रति रहेगी , विभाग में सही करने वालों को कोई दिक्कत नही होगी , गलत करने वाले भुगतेंगे , जमीनी विवादों को सामंजस्य बनाकर सुलझाने पर जोर रहेगा , मिशन शक्ति महिला सुरक्षा पर विशेष जोर रहेगा, पंचायत चुनावों के साइड इफेक्ट्स के तौर पर आने वाली शिकायतों की गहन जांच होगी ।
ऐसा चार्ज संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होकर SP Hardoi अशोक कुमार मीणा ने कहा ।
#UPPolice #KhanzarSutra #Hardoi UP Police Hardoi Police