वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में गुरुवार को नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन बागपत के खेकड़ा के सचिन यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। 25 साल के सचिन ने टोक्यो में हो रहे चैंपियनशिप में पहले ही प्रयास में करियर का सर्वश्रेष्ठ 86.27 मीटर थ्रो किया। 6 में से चार प्रयास में उन्होंने 84 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया। हालांकि, भारत को वह भी मेडल नहीं दिला पाए। वह चौथे नंबर पर रहे।
सचिन ने पूर्व चैंपियन नीरज से बेहतर प्रदर्शन किया। नीरज चोपड़ा ने पहले में 83.65 मीटर का थ्रो किया, दूसरे में 84.03 मीटर का थ्रो किया, तीसरा राउंड फाउल रहा। चौथे राउंड में 82.86 मीटर का थ्रो रहा। पांचवां और अंतिम प्रयास फाउल रहा। सचिन ने पहले राउंड में 86.27 मीटर का थ्रो किया। दूसरा प्रयास फाउल रहा। तीसरा प्रयास 85.71 मीटर का रहा। तीसरा प्रयास 84.90 मीटर का रहा। पांचवां प्रयास 85.96 मीटर और छठा 80.95 मीटर का रहा। सचिन का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप तक पहुंचने का सफर काफी दिलचस्प रहा है।
2019 तक सचिन अपने गांव में टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे। सरकारी नौकरी की परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग क्लास किया करते थे। 6 फुट 4 इंच के सचिन तेज गेंदबाज होने के साथ फ्लोटर बल्लेबाज थे। वह टाइमपास के लिए क्रिकेट खेलते थे। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार उन्होंने कहा कि, क्रिकेट सिर्फ रविवार को टाइमपास के लिए था। मुझे ऊंचे स्तर पर खेलने की कोई ख्वाहिश नहीं थी।