बिजनौर जिले की धामपुर चीनी मिल के अपशिष्ट संयंत्र के टैंकर में मंगलवार को दो युवकों के शव संदिग्ध हालात में मिले। आशंका है कि दोनों की मौत टैंकर की सफाई करते समय बनी जहरीली गैस की वजह से हुई। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मुकेश पाल (25) और सलमान (28) के शव टैंकर से बरामद किये। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि टैंकर की सफाई के दौरान बनी जहरीली गैस से दोनों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसकी रिपोर्ट से उनकी मौत का कारण पता लग सकेगा।