उप्र : मथुरा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में उतरे युवक की डूबने से मौत

उप्र : मथुरा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में उतरे युवक की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हाथरस से आये एक युवक की गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के कुरसण्डा गांव का अमित (22) गांव के अन्य लोगों के साथ यमुना में प्रतिमा विसर्जित करने के इरादे से बलदेव थाना क्षेत्र में गांव नेरा के समीप मौजा मुसदपुर घाट पर पहुंचा था।

प्रतिमा विसर्जन के बाद गांव के कई लोग स्नान करने के इरादे से नदी में उतर गए। पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार राय ने बताया कि अमित भी उन सबके साथ नहा रहा था। इसी बीच, वह गहरे पानी की तरफ चला गया और डूबने लगा। जब तक लोगों को उसके बारे में पता चला वह लहरों में लापता हो गया।

युवक के डूबने का पता चलने पर गोताखोर वहां पहुंचे और उसकी तलाश में जुट गए। बाद में उसका शव निकाला गया। उन्होंने बताया कि चूंकि पीड़ित परिवार या किसी अन्य ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी इसलिए कोई मामला नहीं दर्ज किया गया। अगर परिजन तहरीर देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Required fields are marked *