SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट, इस दिन कई घंटों तक बंद रहेगी Mobile Banking सर्विस,यहां जानें पूरी जानकारी

SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट, इस दिन कई घंटों तक बंद रहेगी Mobile Banking सर्विस,यहां जानें पूरी जानकारी

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को लिए अलर्ट जारी किया है। दरअसल, SBI ने X पर पोस्ट करके बताया कि कल यानी 4 सितंबर को मोबाइल बैंकिंग सर्विस कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी। भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि 4 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक बैंक की YONO सर्विस काम नहीं करेगी। बता दें कि, एसबीआई के 44 करोड़ ग्राहकों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इस दौरान ग्राहक लेनदे के लिए यूज कर सकते हैं ये सर्विसेज।

हालांकि, अगर ग्राहकों को पैसों की जरूरत पड़ेगी तो चिंता की बात नहीं है। आप आसानी से यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही एटीएम से कै भी निकाल सकते हैं। यूपीआई लाइट यूजर्स को भी इस समय मदद मिलेगी। ये फीचर आपको ऑनृ-डिवाइस वॉलेट के जरिए लेन-देन करने देता है, इसका मतलब ट्रांजैक्शन के लिए सीधे बैंक अकाउंट से कनेक्ट होने की जरूरत नहीं होती। इसका फायदा ये है कि पेमेंट और भी तेजी से हो जाता है। 


एसबीआई की YONO Lite ऐप ग्राहकों को एक हल्की और सरल मोबाइल बैंकिंग सुविधा देती है। इसके जरिए आप बैलेंस चेक कर सकते हैं। फंड ट्रांसफ कर सकते हैं, बिल पेमेंट कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। योनो लाइट का फायदा ये है कि इसमें ज्यादा डेट या हाई-एंड स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होती, यानी ये लगभग हर यूजर के लिए सुविधाजनक है। लॉगिन के लिए बस आपके पास नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग क्रेडेंशियल्स होने चाहिए। 

Leave a Reply

Required fields are marked *